उत्तराखंड: सड़क पर खड़ी कार में ब्लास्ट के बाद लगी आग..देखिए वीडियो
सड़क पर खड़ी कार में ब्लास्ट के साथ भयानक आग लग गई। शुक्र इस बात का है कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। देखिए वीडियो
May 26 2020 5:00PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
बड़ी खबर ऋषिकेश से आ रही हैं। यहां सड़क पर खड़ी कार में ब्लास्ट के साथ भयानक आग लग गई। जी हां 26 मई 2020 को कोयल ग्रांट निकट सब्जी मंडी चेक पोस्ट पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को सूचना प्राप्त हुई कि डिग्री कॉलेज गेट के पास एक गाड़ी में अचानक ब्लास्ट हुआ एवं उसमें आग लग गई है। जिस पर मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित कर उक्त घटना स्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर देखा कि वाहन संख्या यूके07-एसी- 9194 आई-10 गाड़ी में आग लगी है। उसके मालिक से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त गाड़ी का एसी कुछ समय से खराब चल रहा था, और अभी डिग्री कॉलेज के सामने आते हुए अचानक ब्लास्ट हुआ व गाड़ी में आग लग गई। आगे आप भी देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - Coronavirus: ये हैं उत्तराखंड के 17 कंटेनमेंट जोन, इन इलाकों में भूलकर भी न जाएं
मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों एवं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी द्वारा तत्काल आग को बुझाया गया। शुक्र इस बात का है कि कोई भी जनहानि नहीं हुई है।