उत्तराखंड: गांव लौटे युवाओं को खेती से मिलेगा रोजगार..कृषि विभाग की इस पहल से जुड़िए
कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में लौट रहे प्रवासियों के लिये कृषि विभाग ने योजना तैयार की है। ध्यान से देखिए क्या कह रही हैं कृषि विभाग की अधिकारी
Jun 13 2020 2:15PM, Writer:हरीश भंडारी, अल्मोड़ा
लॉकडाउन के बाद प्रवासी उत्तराखंड में अपने गांव को लौट रहे हैं। ऐसे में उनके सामने रोजगार एक बड़ी समस्या दिखाई पड़ रही है। इस बीच उत्तराखंड में कुछ जिलों में जिलाधिकारियों द्वारा कुछ अच्छे कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जनपद अल्मोड़ा में लौटे प्रवासियों के लिये जिला कृषि विभाग ने रोजगार की पहल शुरू कर दी है। विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बैठकें शुरू की जा रही है। युवाओं को कृषि के माध्यम से रोजगार से जुड़ने के लिये जागरूक किया जा रहा। कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में लौट रहे प्रवासियो के लिये कृषि विभाग ने योजना तैयार की है और हर एक प्रवासी.. जो इसमे रुचि रखता हो वो विभाग की योजना का फायदा उठा सकता है। अल्मोड़ा जनपद में अभी तक आने वाले प्रवासियो कि संख्या 31 हजार हो गयी है। आगे देखिए कृषि अधिकारी का क्या कहना है
यह भी पढ़ें - अभी अभी: गढ़वाल में मिले दो कोरोना पॉजिटिव..एक दिल्ली से, दूसरा महाराष्ट्र से आया था
अल्मोड़ा के कृषि क्षेत्र की बात करे तो जनपद मे 79 प्रतिशत कृषि क्षेत्र है..इसमे 1लाख 2हजार 2 सौ उन्नीस कृषक हैं।