अभी अभी: उत्तराखंड में 23 लोग कोरोना पॉजिटिव..2300 पार पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में आज दिन के हेल्थ बुलेटिन के बाद 23 और लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पढ़कर 2301 पहुंच चुका है।
Jun 20 2020 9:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड में आज दिन में 101 लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के बाद शाम के हेल्थ बुलेटिन में 23 नए कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पढ़कर 2301 पहुंच चुका है। आज दिन में 2 बजे की रिपोर्ट के बाद उत्तराखंड में 5 मरीज अल्मोड़ा से, 5 मरीज बागेश्वर जिले से, 05 मरीज नैनीताल से, एक मरीज देहरादून से, 03 मरीज उत्तरकाशी जिले से और 04 नए मामले हरिद्वार से सामने आए हैं। आज दिन में उत्तराखंड के लिए आज की बड़ी खबर ये भी थी कि उत्तराखंड में आज 66 साल की एक कोरोनावायरस संक्रमित महिला की मौत हुई थी। जी हां हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में 66 साल की एक महिला की मौत हुई है। महिला को अल्मोड़ा से हल्द्वानी रेफर किया गया था। ट्रैवल हिस्ट्री की बात करें तो महिला हाल ही में दिल्ली से लौटी थी। आज अल्मोड़ा में मिले 5 मरीज दिल्ली से वापस लौटे थे, बागेश्वर जिले में 5 मरीज में से 3 लोग दिल्ली एक गुरुग्राम और 1 गौतम बुध नगर से लौटे हैं। आगे देखिये उत्तराखंड में कोरोना वायरस के जिलेवार 2301 मामले-
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 2301 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 137
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 59
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 54
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 600
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 259
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 366
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 64
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 56
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 370
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 137
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 56