4 से 5 नाली जमीन पर एक बगीचा
1
/
वहीं 4 से 5 नाली जमीन पर तकरीबन 250 से लेकर 300 सेब के पेड़ों तक का एक बड़ा बगीचा बनेगा। बगीचा बनाने की पूरी लागत कोका कोला कंपनी देगी। इसके लिए सेब के अच्छी क्वालिटी एवं प्रजाति के पौधे मुफ्त में दिए जाएंगे। वहीं सहकारिता राज्य मंत्री धनसिंह रावत ने बताया कि पौड़ी जिले में सेब के 100 बगीचों के साथ पहला क्लसटर तैयार करने जा रहा है।
63 गांवों में तैयार होंगे बगीचे
2
/
पौड़ी जिले के 4 ब्लॉकों के कुल 63 गांव में यह बगीचे तैयार किए जाएंगे। खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण व बीरोंखाल की ढौंढियालस्यूं पट्टी में ये बगीचे तैयार होंगे। बगीचे पर तकरीब तीन लाख रुपए की लागत आएगी। वहीं इस प्रोजेक्ट में गड्ढे मनरेगा के तहत खुदवाए जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों को भी थोड़ा रोजगार मिले। बगीचों में सेबों की जिन प्रजाति के पौधे लगेंगे, उसमें मात्र तीन साल में बढ़िया नतीजे मिलने का दावा किया जा रहा है।