image: Opium smuggling in Dehradun

देहरादून में नेपाल से आई अफीम, स्मार्ट तस्करी की थी तैयारी..लेडी IPS ने फेल किया प्लान

वह देहरादून में स्मार्ट तस्करी के लिए आए थे। आरोपियों की पहचान मारीच तमांग, मिलांसी और सिंधु पाल के रूप में हुई है।
Nov 11 2020 12:31PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में स्मैक तस्करी बेहद तेजी से बढ़ रही है। लोग लगातार स्मैक तस्करी के गैर कानूनी धंधे में शामिल हो रहे हैं। पैसे कमाने की इस होड़ में न जाने कितने ही गिरोह इस समय उत्तराखंड में सक्रिय हो रखे है। वहीं उत्तराखंड पुलिस स्मैक तस्करों के गिरोह को पकड़ने के लिए एक्शन मोड में नजर आ रही है। हाल ही में देहरादून पुलिस ने नेपाल से लाखों की अफीम लेकर पहुंचे देहरादून में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि उनके पास से बरामद की गई अफीम की कीमत लगभग 35 लाख बताई जा रही है..डीआईजी एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल के अनुसार बीते 9 नवंबर की रात को उनको यह सूचना मिली कि क्लेमेनटाउन क्षेत्र में नेपाल से आए तीन युवक नशीले पदार्थों की डिलीवरी करने पहुंचे हैं। उनके पास लाखों रुपयों की खेप है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और सीओ अंकुश मिश्रा अपनी पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचे और वहां स्थित एक ढाबे में छापेमारी की जहां पर नेपाल से आए स्मैक तस्करों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - अब पहाड़ में उगेगा सफेद कोदा, वैज्ञानिकों ने विकसित की नई प्रजाति..जानिए बेमिसाल खूबियां
तीनों की तलाशी लेने के बाद उनके पास से 6 किलो 845 ग्राम अफीम बरामद की गई जिसकी कीमत तकरीबन 35 लाख रुपए बताई जा रही है। तीनों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नेपाल के निवासी हैं। वह देहरादून में स्मार्ट तस्करी के लिए आए थे। आरोपियों की पहचान मारीच तमांग, मिलांसी और सिंधु पाल के रूप में हुई है। तीनों ही नेपाल के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। भाषा न समझने के कारण वे आरोपियों से ढंग से पूछताछ नहीं कर पा रहे थे। तीनों ने नेपाली भाषा में जवाब दिया जिसको समझ पाना पुलिस के लिए कठिन हो गया था। पुलिस ने इशारे और अन्य लोगों की मदद से भाषा को समझा। पंकज मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के बाद उनके पास से नशे की खेप बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है और तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वही डीआईजी रिद्धिम ने स्मैक तस्करों के गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 5000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home