उत्तराखंड को कल मिलेगा अगला मुख्यमंत्री..ये नाम हैं सबसे आगे
नए सीएम को लेकर भी स्थिति लगभग साफ हो गई है। बताया जा रहा है की धन सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे।
Mar 9 2021 3:08PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड की राजनीति पल पल नई अपडेट ले रही है। एक तरफ सीएम त्रिवेंद्र का इस्तीफा पक्का माना जा रहा है, तो दूसरी तरफ है नए सीएम को लेकर भी स्थिति लगभग साफ हो गई है। खबर है कि कल सीएम के नाम का ऐलान होगा। सूत्रों के मुताबिक सतपाल महाराज, रमेश पोखरियाल निशंक, धन सिंह रावत और अजय भट्ट के नाम पर चर्चा हो रही है। खबरों के मुताबिक सीएम के साथ डिप्टी सीएम भी होगा। सूत्रों का ये भी कहना है कि डिप्टी सीएम की रेस में पुष्कर सिंह धामी सबसे आगे हैं। उधर धन सिंह रावत को लेने मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर श्रीनगर पहुंचा और उन्हें देहरादून लेकर आया। अब तक तो ये बताया जा रहा है की धन सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सीएम के दावेदारों में अनिल बलूनी का नाम भी सबसे आगे है। आपको बता दें कि धन सिंह रावत श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। थोड़ी देर पहले उन्हें लेने के लिए एक स्पेशल हेलीकॉप्टर भेजा गया था। ऐसे में बड़े कयास लग रहे हैं कि धन सिंह रावत ही अगले सीएम होंगे। सीएम के विशेष हेलिकॉप्टर से राज्यमंत्री धन सिंह रावत श्रीनगर से देहरादून पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके लिए खुद हेलिकॉप्टर भेजा है। राज्यमंंत्री धन सिंह रावत का नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में अब सबसे आगे चल रहा है। खबर है कि कोई बड़ा विरोध नहीं हुआ तो उनके नाम पर मुहर लग जाएगी. सबसे खास बात ये है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ही धन सिंह का नाम आगे बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड का अगला सीएम कौन? चार नामों में से एक पर लगेगी मुहर