image: Salt by-election BJP candidate Mahesh Jeena

उत्तराखंड से बड़ी खबर..सल्ट उपचुनाव के लिए BJP कैंडिडेट फाइनल

स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना के बड़े भाई महेश जीना को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।पढ़िए पूरी खबर
Mar 23 2021 2:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

अल्मोड़ा जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। सल्ट में होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने आखिरकार अपना उम्मीदवार तय कर दिया है। जी हां स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना के बड़े भाई महेश जीना को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। ये बात पहले से ही तय मानी जा रही है। दरअशल स्वर्गीय विधायक सुरेंद्र जीना की क्षेत्र में अच्छी पकड़ थी। इसके अलावा उनके सभी कार्यों में उनके भाई शामिल होते थे। इन सब बातों को देखते हुए बीजेपी ने महेश जीना पर दांव खेला है। हालांकि बीजेपी की तरफ से अब सिर्फ औपचारिक ऐलान होना बाकी है। खबर है कि बीजेपी आज ही इसका ऐलान कर सकती है। महेश जीना ने बीकॉम की पढ़ाई की है और वो एक व्यवसायी हैं। वो काफी लंबे वक्त से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रहे हैं। आपको बता दें कि विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के कारण विधानसभा की सल्ट सीट रिक्त हो गई थी। अब इसके उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 17 अप्रैल को इस सीट पर उपचुनाव होगा।
यह भी पढ़ें - पहाड़ के अभिषेक का हुनर देखिए, अपने डांस से बड़े-बड़ों को कर दिया फेल..वायरल हुआ वीडियो


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home