रुद्रप्रयाग की स्नेहा नेगी को बधाई दें..GATE परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर हासिल की 80वीं रैंक
स्नेहा नेगी ने ऑल इंडिया गेट एग्जाम में हासिल की 80 रैंक हासिल की है। आइए मिलकर इस बेटी का बधाई देते हैं।
Apr 1 2021 3:52PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड की बेटियों ने हर बार अपने हुनर से देश दुनिया का दिल जीता है। चाहे पढ़ाई हो, या खेल हो, या फिर कोई और क्षेत्र हो। उत्तराखंड की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है। आज हम बात कर रहे हैं रुद्रप्रयाग की एक बेटी की, जिसने अपनी मेहनत के बूते ऑल इंडिया गेट एग्जाम में 80वीं रैंक हासिल की है। जी हां ये बेटी हैं स्नेहा नेगी। स्नेहा नेगी श्रीनगर गढ़वाल में रह रही हैं और मूल रूप से रुद्रप्रयाग के सतेराखाल की निवासी हैं। उन्होंने ऑल इंडिया गेट एग्जाम में 80वीं रैंक हासिल की है। स्नेहा नेगी ने ऑल इंडिया लेवल पर 80वी रैंक हासिल की है, जो कि बड़ी बात है। गेट परीक्षा को क्लीयर करना इतना भी आसान नहीं है। स्नेहा की सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है और लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। स्नेहा के GATE समन्वयन बनित नेगी ने कहा कि स्नेहा रुद्रप्रयाग ज़िले की है। लेकिन अपनी पड़ाई पौड़ी के गोविंद बल्लभ पंत engineering कोलेज के कम्प्यूटर विभाग से की, और पूरे देश स्तर पर होने वाले GATE पेपर में कम्प्यूटर साइयन्स विषय में 80 rank आयी, जोकी कोलेज और प्रदेश के लिए एक गौरव का विषय है, बालिका पहले से ही मेधावी रही है और आगे चल के वेज्ञानिक बनके देश की सेवा करनी चाहती है।