image: Uttarakhand coronavirus update 19 may

अभी-अभी: उत्तराखंड में आज 4492 लोग कोरोना पॉजिटिव..110 लोगों की मौत

उत्तराखंड में आज 4492 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। हालांकि आज सुखद बात यह है कि आज 7333 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
May 19 2021 7:50PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 4492 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। हालांकि आज सुखद बात यह है कि आज 7333 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इस बीच चिंताजनक बात यह है कि उत्तराखंड में मौत का आंकड़ा थम नहीं रहा। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 110 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 300282 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 216529 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 73172 एक्टिव केस हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो बीते 24 घंटे में उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 292, बागेश्वर जिले से 83, चमोली जिले से 363, चंपावत जिले से 243, देहरादून से 874, हरिद्वार से 548, नैनीताल से 621, पौड़ी गढ़वाल से 356, पिथौरागढ़ से 85, रुद्रप्रयाग से 318, टिहरी गढ़वाल से 169, उधम सिंह नगर से 341 और उत्तरकाशी से 199 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इस वक्त उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए कुल मिलाकर 561 इलाके सील किए गए हैं।

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 300282 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 9382
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 4368
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 9566
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 6582
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 103049
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 45902
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 34623
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 15272
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 7339
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 6989
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 13294
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 32929
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10987
यह भी पढ़ें - कम टेस्टिंग के मामले में उत्तराखंड देश के टॉप 6 राज्यों में शामिल..रिपोर्ट में हुआ खुलासा


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home