image: Changed religion to marry girl then killed her

उत्तराखंड: मुश्ताक ने धर्म छुपाकर की शादी, फिर कर डाली युवती की हत्या.. अब घर पर चला JCB

उत्तराखंड के मुश्ताक ने आरोपी ने युवती का गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार, सितारगंज में हत्यारोपी के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर..
May 6 2025 7:58PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

सितारगंज क्षेत्र के पीलीभीत रोड स्थित एक गांव के रहने वाले समुदाय विशेष के युवक ने धर्म बदलकर दूसरे धर्म की युवती से विवाह किया फिर उसकी गला काटकर नृशंस हत्या कर दी।

Mushtaq Changed religion to marry girl then killed her

मामले में हरियाणा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार की तड़के प्रशासन ने हत्यारोपी युवक के घर को जेसीबी मशीन से नेस्तनाबूत कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक मुश्ताक ने दूसरे समुदाय की युवती से धर्म छुपाकर शादी की। इसके बाद आरोपी ने युवती का गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका हरियाणा में काम करती थी, जिस वजह से इस मामले में हरियाणा पुलिस ने गुमशुदगी के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी वाहन चालक मुश्ताक को गिरफ्तार कर लिया।

जेसीबी मशीन से नेस्तानाबूत हुआ घर

Changed religion to marry girl then killed her
1 /

सोमवार तड़के प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए आरोपी मुश्ताक अहमद के घर को जेसीबी मशीन से नेस्तानाबूत कर दिया। बताया जाता है कि आरोपी और उसके परिजनों ने थारूलैंड की भूमि पर मकान बना लिया था। यह भूमि किसी जनजाति समाज के ग्रामीण के नाम थी, जो एसटी वर्ग के व्यक्ति हैं। युवती की मौत के मामले में हरियाणा गुरुग्राम पुलिस जांच कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home