देहरादून: मालदेवता में कुदरत का कहर, लगातार बारिश से आया मलबा..देखिए वीडियो
देहरादून के मावदेवता में बीती रात लगातार बारिश से सड़क कटिंग का मलबा मुख्य मार्ग पर आ गया। इससे अफरा तफरी मच गई। देखिए वीडियो (वीडियो साभार- न्यूज हाई डॉट कॉम)
Jun 10 2021 9:54AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर आ रही है। देहरादून के मालदेवता में लगातार बारिश की वजह से सड़क कटिंग का पूरा मलबा नीचे मुख्य सड़क पर आ गया। इससे वहां रह रहे लोगों के घरों में मलबा घुस गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस वक्त वहां कैसे हालात बने हुए हैं। यहां लगातार बारिश की वजह से ढोल गांव में अचानक मलबा गया जिस वजह से रोड पूरी तरह ब्लॉक हो गई। मलवा आने की वजह से दूसरे गांव यानी सत्यों, क्यारा और द्वारा गांव जाने के लिए रास्ता भी बंद हो गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक यहां बैठा गांव के लिए सड़क का निर्माण हो रहा है। बीती रात लगातार बारिश के चलते यह मलबा मुख्य सड़क पर आ गया और पूरे गांव में फैल गया। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - दून-मसूरी रोड पर नहीं लगेगा जाम, बनेगी 2.74 Km लंबी सुरंग..गढ़वाल जाने वालों को भी फायदा
यह मलबा कई फीट तक दिख रहा है। मलबा आने के बाद यहां रेस्क्यू अभियान भी चल रहा है। देखिए वीडियो (वीडियो साभार- न्यूज हाई डॉट कॉम)