image: car entered the shop by breaking the shutter in Haldwani

उत्तराखंड: गाड़ी चलाते चलाते आ गई नींद, शटर तोड़कर दुकान में घुसी कार

कार चालक परिवार के साथ रानीखेत से बरेली की ओर जा रहा था। रास्ते में उसे झपकी आ गई। जिसके चलते उसका कार पर नियंत्रण नहीं रहा। आगे पढ़िए पूरी खबर
Aug 30 2021 4:21PM, Writer:Komal Negi

नैनीताल के हल्द्वानी से एक सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहां एक कार ने शोरूम के सामने खड़ी कार को टक्कर मार दी। जिससे कार शटर तोड़ते हुए दुकान के भीतर जा घुसी। एक्सीडेंट में शोरूम संचालक का काफी नुकसान हुआ है, हालांकि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। मौके से हादसे की दिल दहलाने वाली तस्वीरें आई हैं, लेकिन राहत इस बात की है कि कार में सवार लोगों की जान बच गई। उन्हें हल्की चोट लगी है। अस्पताल में इलाज के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई। हादसा बरेली रोड पर हुआ। जहां मंगलपड़ाव क्षेत्र में देर रात करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार कार ने कवि एंटरप्राइज शोरूम के सामने खड़ी कार को जबर्दस्त टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जोरदार थी की खड़ी कार शटर को तोड़ते हुए सीधे दुकान में जा घुसी। हादसे में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कार सवार लोग चोटिल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार के चालक को हिरासत में ले लिया। कार चालक बरेली का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि कार चालक रानीखेत से परिवार के साथ वापस अपने घर बरेली की ओर जा रहा था। रास्ते में उसे झपकी आ गई। जिसके चलते उसका कार पर नियंत्रण नहीं रहा। बेकाबू कार सड़क पर खड़ी कार से भिड़ गई। उधर शोरूम संचालक का कहना है कि एक्सीडेंट में काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल हम नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - देहरादून से पहाड़ के लिए बेतहाशा बढ़ा किराया, रानीपोखरी पुल टूटने के बाद जनता बेहाल


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home