image: Earthquake in uttarakhand 21 September

बड़ी खबर: उत्तराखंड में लगातार तीसरे दिन भूकंप, रुद्रप्रयाग-पिथौरागढ़ के बाद उत्तरकाशी में डोली धरती

सवाल यही है कि क्या उत्तराखंड में लगातार आ रहे छोटे छोटे भूकंप किसी बड़े खतरे का संकेत दे रहे हैं? आज का भूकंप भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
Sep 21 2021 7:41PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में लगातार तीसरे दिन फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए..हालांकि भूकंप की तीव्रता कम थी लेकिन सवाल यही है कि क्या उत्तराखंड में लगातार आ रहे छोटे छोटे भूकंप किसी बड़े खतरे का संकेत दे रहे हैं? आज का भूकंप भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। बताया जा रहा है कि दोपहर 3:31 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल “भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। उत्तराखंड में लगातार तीसरे दिन भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया है जो कि वास्तव में बड़े खतरे का संकेत है। इन हल्के झटकों को वैज्ञानिक बड़े खतरे की चेतावनी मान रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.5 मापी गई है। सोमवार को पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रविवार को रुद्रप्रयाग जिले में दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर पर रुद्रप्रयाग में भूकंप महसूस किया गया था। जिसकी तीव्रता 3.3 रिक्टर बताई गई। बीते दिनों बागेश्वर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
यह भी पढ़ें - अभी-अभी: उत्तराखंड में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home