image: 11 people missing 8n uttarkashi tracking

बड़ी खबर: उत्तरकाशी में 11 लोग लापता, हेलीकॉप्टर समेत SDRF की टीम रवाना

सूचना के आधार पर एक हेलीकॉप्टर सहित एसडीआरएफ की टीम ट्रैकर्स की खोजबीन के लिए मौके से रवाना की गई है।
Oct 20 2021 10:13PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में कल से परिस्थितियां चिंताजनक बनी हुई हैं। बरसात ने देवभूमि में हाहाकार मचाया हुआ है। सड़कों से लेकर हाइवे तक हर जगह पानी भर चुका है। कितने ही लोगों की जान जा चुकी है। आंकड़े भयावह हैं। इसी बीच उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तरकाशी में 8 ट्रैकर समेत 11 लोग लापता हो गए हैं जिनका अबतक कोई सुराग नहीं लग सका है। लापता लोगों की खोजबीन के लिए हेलीकॉप्टर समेत SDRF की टीम रवाना की गई है। हर्षिल-छितकुल (हिमाचल प्रदेश) के लखमा पास गए दिल्ली और कोलकाता के 8 ट्रैकर्स सहित 11 लोग लापता होने की सूचना है। ट्रैकर्स के लापता होने की सूचना स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसी ने जिला प्रशासन को दी गई है। सूचना मिलते ही तुरंत ही हेलीकॉप्टर सहित SDRF की टीम ट्रैकर्स के खोज-बचाव के लिए मौके के लिए रवाना हो गई है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली और कोलकाता के 8 ट्रैकर्स सहित 11 लोग लापता हो गए हैं। जानकारी मिल रही है कि बीती 14 अक्टूबर को दिल्ली और कोलकाता के 8 ट्रैकर्स के साथ 17 सदस्यीय दल हर्षिल-छितकुल के लखमा पास के लिए रवाना हुए थे।ट्रैकर्स के लापता होने की सूचना स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसी ने आज जिला आपदा विभाग की दी। सूचना के आधार पर एक हेलीकॉप्टर सहित एसडीआरएफ की टीम ट्रैकर्स की खोजबीन के लिए मौके से रवाना की गई है.
यह भी पढ़ें - लोहाघाट ब्लॉक के सुल्ला गांव में आपदा से हाहाकार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home