ये है शिव पार्वती का विवाह स्थल
1
/
यह मंदिर भगवान विष्णु और लक्ष्मी को समर्पित है, लेकिन इसकी मान्यता शिव-पार्वती विवाह को लेकर ज्यादा है। मंदिर में एक अखंड धूनी है, कहते हैं यह वही अग्नि है, जिसके फेरे शिव-पार्वती ने लिए थे। ईश्वरीय शादी के लिए विशाल हवन कुंड में अग्नि जलायी गई थी। सभी संतों ने शादी में भाग लिया। कहते हैं यहां शादी करने पर वैवाहिक जीवन सुखी रहता है और पति-पत्नी के बीच आजीवन प्रेम और समर्पण का भाव बना रहता है।
देश दुनिया से आते हैं लोग
2
/
त्रियुगीनारायण मंदिर में शादी के लिए देश-दुनिया से लोग आ रहे हैं, पिछले तीन-चार साल से यहां आने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बता दें कि अभिनेत्री निकिता शर्मा (Actress Nikita Sharma Wedding Triyuginarayan) मूलरूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं। दो दिन पहले उन्होंने परिवार की मौजूदगी में वर रोहनदीप सिंह के साथ त्रियुगीनारायण मंदिर में सात फेरे लिए। इस शादी में परिवार और कुछ चंद करीबी लोग ही मौजूद रहे।