image: Kanwariya created ruckus in Haridwar

उत्तराखंड में लैपटॉप को लेकर हुआ विवाद..कांवड़ियों ने काटा बवाल, जाम कर दी सड़क

हरिद्वार में कांवड़ियों ने मचाया हंगामा, लैपटॉप को लेकर पुलिस से विवाद हुआ, सड़क जाम..पढ़िए पूरी खबर
Jul 24 2022 6:39PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है और यात्रा शुरू होते ही हंगामा भी शुरू हो गया है।

Kanwariya created ruckus in Haridwar

बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस और कांवड़ियों के बीच जमकर हंगामा हो गया। यहां पर कांवड़ियों और पुलिस के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला शांत कराने के लिए मौके पर पुलिस अधिकारियों का आना पड़ा। दरअसल बहादराबाद क्षेत्र के एक मॉल के पास कांवड़ियों ने पुलिस कर्मियों पर उनका लैपटॉप तोड़ने का आरोप लगाया। इसी बात को लेकर कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया।मामला आज दोपहर का बताया जा रहा है। आगे पढ़िए

रविवार को हरिद्वार में पुलिस से हुई झड़प के बाद कांवड़ियों ने हंगामे के दौरान सड़क जाम कर दी। मामले को बढ़ता देख मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने कांवड़ियों से वार्ता जाम खुलवाया और मामले को शांत किया। दरअसल रुड़की-लक्सर मार्ग से डाक कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों के वाहनों की भारी भीड़ चल रही है और बाईपास पर भी आज से डाक कांवड़ शुरू हो गई है। ऐसे में बाईपास पर भी भारी मात्रा में शिव भक्त नजर आ रहे हैं। बेतहाशा भीड़ और वाहनों का दबाव बढ़ने से हाईवे पर जाम लगने लगा है जिससे पुलिस को भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। यातायात व्यवस्था सुचारु करने में भी पुलिस की हालत खराब हो रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home