image: Uttarakhand Weather update 19 August

आज उत्तराखंड के 4 जिलों में तेवर दिखाएगा मौसम, जबरदस्त बारिश-भूस्खलन का अलर्ट

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे मौसम मचाएगा उत्पात, दून समेत 4 जिलों में जबरदस्त बरसात को लेकर यलो अलर्ट हुआ जारी..पढ़िए Uttarakhand Weather update 19 August
Aug 19 2022 3:18PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड में मूसलाधार बरसात कहर बरसा रही है।

Uttarakhand Weather update 19 August

इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आने वाले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में आने वाले 24 घंटे बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं और बरसात की वजह से जगह-जगह भूस्खलन भी हो सकता है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों में अगले चौबीस घंटे के भीतर कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार जताए हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका है। आगे पढ़िए

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले चौबीस घंटे में देहरादून, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में उन्होंने नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों को सावधान रहने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि भूस्खलन संभावित इलाकों में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। बता दें कि प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 102 मार्ग जगह-जगह बाधित हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक राष्ट्रीय राजमार्ग, छह राज्य मार्ग, दो मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग एवं 37 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। इसके अलावा पीएमजीएसवाई के तहत 54 मार्ग बंद हैं। मौसम की तमाम जानकारियों के लिए Uttarakhand Weather update पढ़ते रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home