उत्तराखंड विधानसभा में भर्तियों का खेल! BJP-कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारों की लिस्ट वायरल
जिन नेताओं के रिश्तेदारों ने विधानसभा में नौकरी पाई है, उन्हें लोग सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। देखिए Uttarakhand Vidhan Sabha Recruitment viral List
Aug 31 2022 11:28AM, Writer:कोमल नेगी
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले के बाद उत्तराखंड विधानसभा में हुई नियुक्तियों को लेकर घमासान मचा है।
Uttarakhand Vidhan Sabha Recruitment List viral
बीजेपी और कांग्रेस के जिन नेताओं के रिश्तेदारों ने विधानसभा में नौकरी पाई है, उन्हें लोग सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल तो खुद कह चुके हैं कि उन्होंने अपने बेटे और बहू को नौकरी दिलाई, और इसमें उन्हें कुछ गलत नहीं लगता। इस बीच उत्तराखंड गठन के बाद विधानसभा में हुई नियुक्तियों की सूची सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। हम इस सूची की पुष्टि नहीं करते लेकिन इस सूची में बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रही लिस्ट में नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों के साथ ही उनके रिश्तेदार नेताओं के नाम भी लिखे गए हैं। मंगलवार को हजारों की संख्या में यूजर्स ने यह सूची अपने फेसबुक, ट्विटर अकाउंट पर शेयर करने के साथ ही वाट्सएप प्रोफाइल पर लगाई है। आगे देखिए
Uttarakhand Vidhan Sabha Recruitment List viral 01
1
/
सोशल मीडिया यूजर्स ने बीजेपी और कांग्रेस नेताओं पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए दोनों पार्टियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
Uttarakhand Vidhan Sabha Recruitment List viral 02
2
/
जो लिस्ट वायरल हुई है, उसमें एक कर्मचारी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शूरवीर सिंह सजवाण का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है। लिस्ट के बारे में पता चलने पर सजवाण ने सफाई दी है। उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा है कि जिस कर्मचारी को उनका रिश्तेदार बताकर सूची वायरल की जा रही है। उस कर्मचारी से उनका कोई रिश्ता नहीं है।
Uttarakhand Vidhan Sabha Recruitment List viral 03
3
/
बता दें कि विस में नियुक्तियों को लेकर सवाल उठने का यह पहला मौका नहीं है। यहां की नियुक्तियों पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं।
Uttarakhand Vidhan Sabha Recruitment List viral 04
4
/
अब सरकार पेपर लीक के साथ विस की नियुक्तियों की जांच कराने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते रोज दो टूक कह भी चुके हैं कि वो इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करेंगे।