UKSSSC Paper Leak: अब गढ़वाल से PRD जवान गिरफ्तार, पत्नी का कराया था सलेक्शन
UKSSSC Paper Leak यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। एसटीएफ ने आज शनिवार को इस पूरे मामले में 33 वीं गिरफ्तारी की है।
Sep 3 2022 7:45PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
UKSSSC Paper Leak यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।
Chamoli PRD Jawan Sanjay Rana Arrested
एसटीएफ ने आज शनिवार को इस पूरे मामले में 33 वीं गिरफ्तारी की है। बताया जा रहा है कि मामले में एसटीएफ ने आयोग में तैनात पीआरडी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। जवान पर अपनी पत्नी का चयन कराने का आरोप है। एसटीएफ ने पीआरडी कर्मचारी संजय राणा निवासी भीमतला जिला चमोली को गिरफ्तार किया है। वह वर्ष 2014 से 2022 अप्रैल तक यूकेसीएसएससी में पीआरडी कर्मचारी नियुक्त था। अभियुक्त द्वारा पूर्व पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर अपने घर में लखनऊ से लीक प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी करवाई गई और अपनी पत्नी को प्रश्न पत्र देकर चयनित करवाया गया। वहीं इससे पहले शुक्रवार को पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने राजकीय पॉलीटेक्निक हिंडोलाखाल टिहरी जूनियर असिस्टेंट को गिरफ्तार किया था। वह मूल रूप से लक्सर, हरिद्वार का रहने वाला है। आरोप है कि उसने कई अभ्यर्थियों को धामपुर में हाकम सिंह के सेंटर पर हल किया हुआ पेपर दिया था। अबतक कुल मिलाकर एसटीएफ ने इस मामले में 33 गिरफ्तारियां कर ली हैं।