उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, 2 मिनट में पढ़ लीजिए गुड न्यूज
उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में लंबे समय से खाली चल रहे एएनएम स्टाफ नर्स और सी एच ओ के करीब चार हजार से ज्यादा पदों पर शीघ्र भर्ती के निर्देश दिए हैं।
Oct 28 2022 7:41PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्तियां होने वाली हैं।
Uttarakhand Health Department Recruitment
एक तरफ NHM के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 664 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में लंबे समय से खाली चल रहे ANM, स्टाफ नर्स, CHO के करीब चार हजार से ज्यादा पदों पर जल्द से जल्द भर्ती के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बकायदा सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है। मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पताल में एमआरआई सीटी स्कैन एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए टेक्निकल स्टाफ नियुक्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 5 नर्स के पद खाली हैं। इसके अलावा एएनएम के 824 पद खाली चल रहे हैं। इन पदों पर भर्ती की जाएगी। आगे पढ़िए
खास बात ये भी है कि स्वास्थ्य विभाग ने वेलनेस सेंटरों पर 664 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती के लिए विज्ञप्ति निकाली है। विभागीय अधिकारियों को संबंधित क्षेत्रों में स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेशभर के सभी वेलनेस सेंटरों पर लोगों को और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इसी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के खाली पदों को भरने की कवायद चल रही है, ताकि लोगों को इलाज के अभाव से न जूझना पड़े। वर्तमान में प्रदेशभर मे सीएचओ के 1604 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 940 पदों पर सीएचओ कार्यरत हैं। जबकि 664 पद खाली हैं। अब इन पदों को भी भरा जाएगा। खाली पदों पर नियुक्ति करने की जिम्मेदारी एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय को दी गई है। मेडिकल कॉलेज ने रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया है। सरकार के इस प्रयास से प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी दूर होगी, साथ ही रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।