image: SSB jawan missing from Champawat Chamigarh border

उत्तराखंड: बॉर्डर पर तैनात SSB का जवान लापता, क्रॉस बॉर्डर किडनैपिंग की आशंका

जवान की खोजबीन के लिए शुक्रवार से सर्च ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन उसके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
Dec 13 2022 3:38PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड का सीमांत जिला चंपावत। यहां से एक चिंताजनक खबर आई है।

SSB jawan missing from Champawat border

जिले के चामीगढ़ बॉर्डर पर तैनात एसएसबी का एक जवान शुक्रवार से लापता है। जवान को लेकर अब तक कोई सूचना नहीं मिल पाई है। एसएसबी अधिकारियों ने क्रॉस बॉर्डर किडनैपिंग की आशंका जताई है। एसएसबी टीम के साथ ही पुलिस भी लापता जवान की खोजबीन में जुटी हुई है। तमाम लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसएसबी अधिकारियों के मुताबिक एसएसबी पांचवी बटालियन में तैनात 35 वर्षीय दीपक कुमार शुक्रवार को चामीगढ बॉर्डर पर तैनात था। इसी दौरान वो लापता हो गया। जवान दीपक कुमार राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है। जवान की मानसिक स्थिति बिल्कुल ठीक है। एसएसबी अधिकारियों ने जवान को अगवा किए जाने की आशंका जताई है। आगे पढ़िए

उसकी खोजबीन के लिए शुक्रवार से सर्च ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन जवान को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। सोमवार को एसएसबी की ओर से इस बारे में केस दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि जवान दीपक कुमार बॉर्डर पर तैनात था, लेकिन जब गश्त टीम शाम को मौके पर पहुंची तो दीपक कुमार वहां से गायब मिला। टीम वहां रुककर इंतजार करती रही, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी जवान को लेकर कोई सूचना नहीं मिली। टनकपुर के एसएचओ चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि एसएसबी की ओर से इस संबंध में सूचना दी गई है। पुलिस भी लापता जवान की खोजबीन में जुटी है। फोन ट्रेसिंग की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने शहर में इश्तेहार लगाने की भी बात कही है, ताकि जवान को लेकर कोई सूचना मिल सके।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home