image: Post graduate youth applied for hawking in Nainital

आत्मनिर्भर उत्तराखंड या बेरोजगारी की हद? ठेला लगाने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं ने किया आवेदन

नैनीताल में ठेला फड़ लगाने को लेकर 370 से अधिक लोगों ने नगर पालिका में आवेदन पत्र जमा किए हैं।
Jan 4 2023 12:36PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में बेरोजगारी तो जैसे आम हो गई है। नौकरियां हैं नहीं और ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट भी नौकरियों के लिए दर दर भटक रहे हैं।

Post graduate youth applied for hawking in Nainital

हद्द तो तब हो गई जब नैनीताल में ठेला फड़ लगाने को लेकर 370 से अधिक लोगों ने नगर पालिका में आवेदन पत्र जमा किए हैं। जिसमें से दो दर्जन से अधिक युवा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हैं। जी हां, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लोग भी अब ठेला लगाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। आलोक उनियाल ने बताया पालिका ने शहर में वेंडर जोन घोषित कर शहर में फड़ लगा रहे लोगों को विस्थापित करने का फैसला किया है इसके बाद फड़ लाइसेंस आवंटित कर शहर के बारापत्थर, घोड़ा स्टैंड, स्नो व्यू, लैंसएंड में थान आवंटित होंगे। दरअसल शहर के पर्यटक स्थलों पर साल भर होने वाली पर्यटकों की भारी भीड़ देखते हुए कई स्थानीय बेरोजगार युवा फड़ लगाने रहे हैं। यही कारण है कि पालिका की ओर से मांगे गए आवेदनों में दो दर्जन से अधिक ग्रेजुएट पोस्टग्रेजुएट समेत अन्य तकनीकी शिक्षा प्राप्त युवा भी वेंडर लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home