गढ़वाल: स्कूल में खूंखार गुलदार की धमक, डर के मारे पढ़ने नहीं जा रहे बच्चे
बीते दिन गुलदार ने स्कूल कैंपस में घुसकर एक कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। तब से क्षेत्र में डर का माहौल है।
Jan 28 2023 12:45PM, Writer:कोमल नेगी
प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में गुलदार समेत तमाम जंगली जानवर लोगों के लिए आतंक का सबब बने हुए हैं।
Leopard Scene In Uttarkashi School
गुलदार के हमले की बढ़ती घटनाओं के बीच उत्तरकाशी के मनेरा क्षेत्र से भी एक डराने वाली खबर आई है। यहां एक स्कूल के पास गुलदार की चहलकदमी बनी हुई है। बीते दिन गुलदार ने स्कूल कैंपस में घुसकर एक कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। तब से क्षेत्र में डर का माहौल है। बच्चों ने स्कूल जाने से साफ इनकार कर दिया है। परिजन भी बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं। मामला मनेरा स्थित ऋषिराम शिक्षण संस्थान से जुड़ा है। यहां बीते तीन दिन से गुलदार कैंपस में बार-बार नजर आ रहा है। संस्थान के शिक्षक किशोर नौटियाल ने बताया कि बीते दिन गुलदार ने कैंपस में बंधे कुत्ते को उठा लिया और उसे अपना निवाला बना लिया। आगे पढ़िए
यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। तब से कर्मचारी और स्थानीय लोग दहशत में हैं। बीते तीन दिन से गुलदार क्षेत्र में लगातार नजर आ रहा है। जिससे छात्र और शिक्षक डरे हुए हैं। लोग शाम होने से पहले ही घरों में दुबक जाते हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि वो बिना किसी डर के आवाजाही कर सकें। बता दें कि टिहरी और पौड़ी समेत प्रदेश के कई जिलों से गुलदार के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लैंसडौन के आबादी क्षेत्र में भी इन दिनों गुलदार की धमक बनी हुई है। यहां कई दिनों से रिहायशी इलाकों में गुलदार घूम रहा है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।