उत्तराखंड से यूपी-दिल्ली जाने वाले ध्यान दें, बढ़ गया रोडवेज बसों का किराया..देखिए लिस्ट
Uttarakhand roadways bus fare increase नई दरों के मुताबिक यूपी वाले रूट पर सफर के लिए अब यात्री को 5 रुपये से लेकर 60 रुपये तक ज्यादा देने होंगे।
Feb 8 2023 1:41PM, Writer:कोमल नेगी
महंगाई से परेशान लोगों को अब रोडवेज ने बड़ा झटका दिया है। उत्तराखंड रोजवेज की जो बसें यूपी से होकर गुजरती हैं, उनका किराया बढ़ गया है।
Uttarakhand roadways bus fare increase
परिवहन निगम ने 13 रूटों पर किराया बढ़ाया है। नई दरों के मुताबिक ऐसे रूटों पर सफर के लिए अब यात्री को 5 रुपये से लेकर 60 रुपये तक ज्यादा देने होंगे। इस तरह देहरादून से दिल्ली के सफर के लिए भी ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। मंगलवार से नई दरें लागू कर दी गईं। किराए में बढ़ोतरी की वजह क्या है, ये भी बताते हैं। दरअसल यूपी रोडवेज ने बसों के किराए में प्रति किमी 25 पैसे की बढ़ोतरी की है। परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन ने बताया कि यह नियम है कि जिस राज्य से होकर उत्तराखंड की बसें गुजरती हैं, वहां का किराया ही लिया जाता है। लिहाजा, उत्तराखंड से यूपी होकर गुजरने वाली बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, कोटद्वार, पिथौरागढ़, रामनगर, टनकपुर से दिल्ली का सफर महंगा हो गया है। देहरादून से रुड़की, हल्द्वानी, कोटद्वार, पिथौरागढ़ जाने वाली बसें भी यूपी से होकर गुजरती हैं, इसलिए इनका किराया भी बढ़ा है। दून से दिल्ली रूट पर साधारण बसों का किराया पांच पैसे प्रति किमी बढ़ाया गया है। जो बसें यूपी क्षेत्र से होकर नहीं गुजरती, उनके किराये में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है। राज्य के भीतरी मार्गों पर किराया पूर्व की भांति ही वसूल किया जाएगा। आगे जानिए किस रूट पर कितना किराया बढ़ा
Uttarakhand to delhi up roadways bus new fare
देहरादून से दिल्ली का किराया 375 से बढ़कर 420
देहरादून से रूड़की का किराया 115 से बढ़कर 120
देहरादून से सहारनपुर का किराया 100 से बढ़कर 110
ऋषिकेश से दिल्ली का किराया 380 से बढ़कर 420
हरिद्वार से दिल्ली का किराया 330 से बढ़कर 365
हल्द्वानी से दिल्ली का किराया 390 से बढ़कर 450
हल्द्वानी से देहरादून का किराया 500 से बढ़कर 530
कोटद्वार से दिल्ली का किराया 290 से बढ़कर 345
पिथौरागढ़ से दिल्ली का किराया 850 से बढ़कर 905
पिथौरागढ़ से देहरादून का किराया 955 से बढ़कर 985
रामनगर से दिल्ली का किराया 350 से बढ़कर 400
कोटद्वार से देहरादून का किराया 240 से बढ़कर 255
टनकपुर से दिल्ली का किराया 515 से बढ़कर 575