image: Haldwani student union president Rashmi Lamgarhia received death threats

उत्तराखंड: छात्रसंघ अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी, अश्लील वीडियो पोस्ट करने का आरोप

हल्द्वानी एमबीपीजी छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने एक युवक पर जान से मारने का लगाया आरोप
Apr 4 2023 12:24PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

हल्द्वानी एमबीपीजी छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया से संबंधित एक हैरतअंगेज कर देने वाली खबर सामने आई है। रश्मि ने एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए उससे अपनी जान को खतरा बताया है।

Rashmi Lamgarhia received death threats

रश्मि का कहना है कि लड़के ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि विवेचना के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा। दरअसल एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया की इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो भी पोस्ट करने का आरोप है। इस पूरे मामले में छात्र संघ अध्यक्ष की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने एक छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले की जानकारी के अनुसार रश्मि लमगड़िया एमडीपीजी कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष हैं। एबीवीपी से बगावत करने वाली रश्मि ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीत हासिल की थी। आगे पढ़िए

वहीं उसके बाद से ही उनकी दुश्मनी बढ़ने लगी और कॉलेज के एक छात्र से उनका छत्तीस का आंकड़ा बन गया। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि छात्र संघ चुनाव के दौरान एक छात्र ने इंस्टाग्राम पर उनके और उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और अश्लील हरकत की थी। उन्होंने चुप्पी साधने की बजाय आरोपी की शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई थी, जिसके बाद से आरोपी छात्र उससे दुश्मनी रखने लग। बीती 31 मार्च को आरोपी छात्र मुकेश पांडे ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर उसके खिलाफ अश्लील भाषा का प्रयोग किया।उसके साथ ही हाथ में शराब की बोतल लेकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस पूरे मामले में रश्मि ने आरोपी युवक मुकेश पांडे के खिलाफ मुखानी थाने में तहरीर देते हुए आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं। वहीं मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा का कहना है कि छात्रसंघ अध्यक्ष की तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home