अभी अभी: हल्द्वानी की विषकन्या और उसके 4 साथी फरार, पता बताने वालों को मिलेंगे 25-25 हजार
haldwani mahi absconded हल्द्वानी में अंकित चौहान मर्डर में माही, उसकी नौकरानी, नौकरानी का पति, सपेरा रमेश नाथ और दीप कांडपाल आरोपी हैं।
Jul 20 2023 7:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
हल्द्वानी में अंकित चौहान मर्डर में माही, उसकी नौकरानी, नौकरानी का पति, सपेरा रमेश नाथ और दीप कांडपाल आरोपी हैं। चारों फरार हैं और अब एक बड़ी खबर आई है।
Reward declared on Mahi and her companions in Haldwani
इन चारों पर पुलिस ने 25-25 हजार का ईनाम रखा है। एक भगौड़े का पता बताने वाले को 25 हजार, जबकि चारों का पता बताने वाले को 1 लाख का ईनाम मिलेगा। दरअसल अंकित चौहान की लाश उसी की गाड़ी से मिली थी। प्रथम दृष्टया तो पुलिस को लगा के अंकित चौहान की मौत गाड़ी के एसी की वजह से दम घुटने के कारण हुई है मगर जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांप के जहर से मौत होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद जांच की दिशा बदल गई। आगे पढ़िए
अंकित की कॉल डिटेल से माही और माही की कॉल डिटेल से सपेरे रमेश नाथ और दीप कांडपाल का पता चला। जब उनकी तलाश की गई, तो मंगलवार को रमेश को पकड़ लिया गया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और हत्याकांड से जुड़ी सभी जानकारी दी। उसने बताया कि उसको माही ने जहरीला सांप लाने को कहा था और उसने पुलिस को यह भी बताया कि माही ने उसके साथ में दो बार शारीरिक संबंध भी बनाए हैं। एसएसपी ने बताया कि इस मर्डर में माही, उसकी नौकरानी, नौकरानी का पति, सपेरा रमेश नाथ और दीप कांडपाल आरोपी हैं। पुलिस को आशंका है कि चारों आरोपी नेपाल भाग चुके हैं। पुलिस का कहना है कि ankit chauhan murder case के चारों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। इन चारों पर पुलिस ने 25-25 हजार का ईनाम रखा है।