image: woman dead body found in nainital hotel big disclosure

उत्तराखंड: होटल में महिला की लाश को लेकर बड़ा खुलासा, पति नहीं प्रेमी के साथ आई थी महिला

nainital hotel woman dead body होटल में मिले इरम खान के शव को लेकर बड़ा खुलासा, पति नहीं बल्कि शादीशुदा प्रेमी के साथ आई थी नैनीताल
Aug 5 2023 6:05PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड के नैनीताल में एक हाल ही में होटल के कमरे से एक युवती का शव मिला था।

woman dead body found in nainital hotel

मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस तमाम पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही थी। मगर अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बीते बुधवार को मृत युवती के परिजन नैनीताल पहुंचे और उन्होंने पुलिस को कुछ ऐसा बताया जिसको सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को सारी सच्चाई बताई. उन्होंने बताया कि युवती जिस व्यक्ति के साथ नैनीताल आई थी, वह युवती का पति नहीं है बल्कि वह पहले से शादीशुदा है, उसके तीन बच्चे हैं। वह युवती का प्रेमी था और उसको बहला-फुसलाकर नैनीताल ले आया था। चलिए आपके पूरे मामले की संक्षिप्त से जानकारी देते हैं। दरअसल नैनीताल के होटल में मुरादाबाद निवासी 32 साल की इरम खान का शव मिला था। बुधवार को इरम के परिजन नैनीताल पहुंचे और उन्होंने खुलासा किया कि युवती के साथ होटल में रुका हुआ शख्स उसका पति नहीं था। आगे पढ़िए

अब तक पुलिस इस बात को मान कर चल रही थी कि युवती के साथ जो होटल में रुका हुआ शख्स था, वह उसका पति था। युवती के परिजनों ने बिलखते हुए पुलिस को बताया कि इरम शादीशुदा नहीं थी। एक युवक उसका प्रेमी था जो कि पहले से ही शादीशुदा था।उसके साथ होटल में जो शख्स रुका हुआ था, वह शादीशुदा ही नहीं।बल्कि तीन बच्चों का पिता था। मृत युवती की मां ने बताया कि वह शख्स उनकी बेटी को बीते एक साल से शादी करने के लिए परेशान कर रहा था, जिसकी शिकायत भी पुलिस से की थी। इसके बाद शख्स कई बार युवती को को जान से मारने की धमकी भी दे चुका था। युवती की मां ने आगे बताया कि सोमवार को शख्स की ओर से किसी व्यक्ति ने बेटी को कॉल पर बात करने के लिए कचहरी में बुलाया था। जब इरम शाम तक घर नहीं पहुंची तो उन्होंने कॉल की। इरम ने कहीं जाने की बात कहकर कॉल काट दी। अगले दिन उसका शव होटल से बरामद हुआ। आरोप है कि हत्यारा युवक उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया है। उन्होंने शख्स पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की खोजबीन की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home