देहरादून: मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे रिश्तेदार हैं, युवक ने वीडियो बनाकर दे दी जान
देहरादून: युवक ने बनाया वीडियो, फिर नहर में छलांग लगाकर दी जान, रिश्तेदारों को ठहराया जिम्मेदार
Sep 5 2023 11:59AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
जीवन संघर्ष का नाम है और लोग लगातार जीवन में संघर्ष करते हैं कई लोगों के अंदर जीने की जिजीविषा होती है तो कई लोग मुश्किल परिस्थितियों से मुंह फेर लेते हैं और जीवन को खत्म करना ही सारी समस्याओं का समाधान मानते हैं।
Youth commits suicide in Dehradun Shakti Canal
एक ऐसा ही युवक था जो की पूरी तरह टूट चुका था, जीवन गमगीन बन गया था, सभी रास्ते बंद हो गए थे तो उसने अंतिम रास्ता चुना... मौत का रास्ता और नहर में छलांग लगा दी। मगर छलांग लगाने से पहले उसने अपने दिल के सभी दर्द एक वीडियो के जरिए सभी को का डाले और सभी की आंखों में आंसू छलका दिए। युवक ने नदी में कूदने से पहले अंतिम वीडियो बनाई जिसमें उसने कहा कि उसके मौत का जिम्मेदार उसके सभी रिश्तेदार हैं जो उसको कभी समझ ही नहीं पाए। इस हादसे के बाद युवक के परिवार में कोहराम मच गया है। दरअसल विकासनगर में गुडरिच गांव निवासी युवक ने नहर में कूदकर जान दे दी। आत्महत्या करने से पूर्व उसने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए कई रिश्तेदारों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने युवक के शव को ढकरानी पावर हाउस के इंटैक से बरामद कर लिया। आगे पढ़िए
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अजीत कुमार (24) पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम गुडरिच दो दिन से लगातार शराब पी रहा था। शाम को वह अचानक ही निकल गया। देर रात तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इस बीच आत्महत्या से पूर्व बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।उसकी खोजबीन शुरू की गई। रात करीब 11 बजे युवक की चप्पल और मोबाइल पुल नंबर दो भीमावाला के समीप बरामद हुआ। रात में शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन रात होने पर कुछ पता नहीं चल सका। सुबह होने पर फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। युवक का शव पॉवर हाऊस के इंटैक से बरामद किया गया। चौकी प्रभारी बाजार विवेक भंडारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बता दें कि मृतक ने वीडियो में अपने कई रिश्तेदारों पर आरोप लगाए हैं। दो दिन पूर्व शराब पीकर झगड़ा करने पर उसके परिजनों ने 112 नंबर पर उसकी शिकायत की थी। जिस पर पुलिस कर्मियों ने घर पहुंच कर उसे समझाया था। मगर वह अपने रिश्तेदारों और अपने घर वालों से तंग आ गया था जिसके बाद उसने मौत के रास्ते को चुना और नदी में छलांग लगा ली।