image: karnaprayag swift dzire car hadsa surendra kumar death

कर्णप्रयाग से दुखद खबर, गहरी खाई में समाई स्विफ्ट डिजायर कार, 1 मौत, 2 की हालत गंभीर

ताजा मामला मंगलवार की देर रात का है। कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सिमली- सलेश्वर मोटर मार्ग पर एक स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Nov 1 2023 12:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी हादसे की खबर सामने आ रही है। आए दिन कोई न कोई असमय ही काल के गाल में समा रहा है।

karnaprayag swift car hadsa

खासतौर पर हमारी आपसे अपील है कि जब भी पहाड़ों पर सफर करें, तो बेहद सावधानी से ड्राइव करें। ताजा मामला मंगलवार की देर रात का है। कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सिमली- सलेश्वर मोटर मार्ग पर एक स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उक्त सूचना पर SI कुलदीपक पांडेय के साथ SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। स्विफ्ट डिजायर (UK 11 TA 3050), जिसमें 03 लोग सवार थे जो सिमली से ग्राम सिमलट की ओर जा रहे थे। आगे पढ़िए

अचानक रास्ते मे अनियंत्रित होने से कार खाई में समा गई। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय पुलिस और लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 02 घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया जबकि एक शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
घायलों का विवरण
1-संतोष चौहान पुत्र प्रेम सिंह, उम्र- 40 वर्ष, निवासी ग्राम व पोस्ट कनोठ, थाना कर्णप्रयाग चमोली
2-आशीष कंडवाल पुत्र चक्रधर कंडवाल, उम्र 42, निवासी ग्राम सिमलट, पोस्ट कनोठ, कर्णप्रयाग चमोली।
मृतक का विवरण
सुरेंद्र कुमार पुत्र प्रेमलाल, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम सिमलट पोस्ट कनोठ थाना कर्णप्रयाग चमोली.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home