image: Girl eat poison in Roorkee court premises

Uttarakhand news: कोर्ट परिसर में रेप पीड़ित युवती ने खाया जहर, मचा हड़कंप

Roorkee Court Girl Poison कोर्ट परिसर में युवती ने ज़हरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की। इसके बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया
Dec 12 2023 5:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Girl eat poison in Roorkee court premises

यहां कोर्ट परिसर में युवती ने ज़हरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की कोशिश की। इसके बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया, आनन फानन में युवती को अस्पताल लाया गया। अस्पताल में डॉक्टर्स ने काफी मशक्कत के बाद युवती की जान बचाई। मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के गाँव रोलाहेड़ी का है। यहां उत्तरप्रदेश की रहने वाली एक युवती ने 20 सितंबर 2023 को एक युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद 9 नवम्बर को आरोपी युवक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था! वहीं जब 18 नवम्बर को आरोपी के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किए गए, इस दौरान युवती 4 माह की गर्भवती हो चुकी थी। इसके बाद युवती ने कोर्ट में गर्भपात कराने की एप्लीकेशन कोर्ट में दाखिल की थी। इसके बाद से कोर्ट में तारीख़ चल रही थी। युवती आज कोर्ट में तारीख पर आई थी और उसी वक्त उसने जहरीला पदार्थ खा कर जान देने की कोशिश की। फ़िलहाल डॉक्टरो ने उसका इलाज किया, जिसके बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home