Uttarakhand news: हरिद्वार के मंगलौर में दुखद हादसा, 6 लोगों की मौत की सूचना
Mangalore 6 people dead हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली में दीवार गिरने से ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि मौके से अब तक 5 शवों को निकाला जा चुका है।
Dec 26 2023 11:33AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आ रही है।
6 people died due to wall collapse in Haridwar
यहां एक भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। ये खबर हरिद्वार जिले से आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां ईंट भट्टे की दीवार गिरने से लगभग 6 मजदूरों की मौत हो गई। हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली में दीवार गिरने से ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि मौके से अब तक 5 शवों को निकाला जा चुका है। बताया गया कि इनमें से दो की मौत रुड़की सिविल अस्पताल में हो गई। मौके पर पुलिस फोर्स के साथ सीओ मंगलौर भी मौजूद हैं। सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। इस मामले में आगे जो भी अपडेट होगी, हम आप तक जरूर पहुंचाएंगे।