image: Uttarakhand Weather Update 7 March

उत्तराखंड: मैदानों में साफ रहेगा मौसम, इन तीन जिलों में आज भी बारिश-बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग ने आज तीन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। देहरादून में मौसम साफ रहेगा।
Mar 7 2024 4:19PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं धूप निकली है तो कहीं अब भी बारिश का दौर जारी है।

Uttarakhand Weather Forecast 7 March

मौसम विभाग ने आज तीन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। 3,500 मीटर या इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। गुरुवार को अधिकतर जनपदों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन कुछ समय के लिए आसमान में बादल छाए रहने की भी संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

हालांकि इन जिलों में बारिश धीमी रहेगी, लिहाजा मौसम विभाग ने जिलों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। देहरादून समेत मैदानी जिलों में आमतौर पर मौसम साफ रहेगा, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। फिलहाल प्रदेश भर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब बना हुआ है। अब ज्यादातर जगह मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बदलते मौसम में सेहत को लेकर सावधान रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home