image: IAS Dilip jawalkar New home Secretary of Uttarakhand

उत्तराखंड: ये आईएएस अधिकारी होंगे नए गृह सचिव, चुनाव आयोग ने लगाई मुहर

आयोग नए गृह सचिव पर निर्णय लिया और आईएएस दिलीप जावलकर को उत्तराखंड के नए गृह सचिव का दायित्व दिया है...
Mar 19 2024 6:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

नए गृह सचिव के लिए राज्य के पैनल की ओर से तीन नामों का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था।

IAS Dilip jawalkar New home Secretary of Uttarakhand

चुनाव आयोग ने आईएएस दिलीप जावलकर को उत्तराखंड का नया गृह सचिव नियुक्त किया है। बीते सोमवार को केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह सचिव शैलेश बगोली को पद से हटाया गया। गृह सचिव शैलेश बगोली को हटाने का एक कारण ये भी था कि वह सीएम पुष्कर सिंह धामी के भी सचिव हैं। मुख्यमंत्री का सचिव या प्रमुख सचिव किसी भी आम चुनाव में ऐसे पद पर नहीं रह सकता, जो चुनाव प्रक्रिया से सीधे जुड़ा हो। जिसके बाद मंगलवार को आईएएस दिलीप जावलकर को गृह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। चुनाव आयोग ने नए गृह सचिव के लिए राज्य के पैनल की ओर से तीन नामों का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था। जिसके बाद आयोग नए गृह सचिव पर निर्णय लिया और आईएएस दिलीप जावलकर को उत्तराखंड के नए गृह सचिव का दायित्व दिया गया।
आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली सचिव गृह के साथ-साथ कारागार व मुख्यमंत्री के सचिव की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी गृह विभाग के पास होती है, लेकिन चुनाव के दौरान गृह विभाग की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है, जिस कारण यह निर्णय लिया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home