image: Lok Sabha Elections 2024 BJP Releases 14 Guarantees Manifesto

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी का घोषणापत्र जारी, जानिये क्या हैं "मोदी की 14 गारंटी"

Lok Sabha Elections 2024: "एक राष्ट्र, एक चुनाव" से शुरुवात कर, भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र में ज्ञान (GYAN) को लक्ष्य किया गया है- गरीब (Gareeb), युवा (Yuva), अन्नदाता (Annadaata) और नारी (Nari)
Apr 14 2024 11:24AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। घोषणापत्र बनाने के लिए वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 वरिष्ठ नेताओं की समिति ने बीजेपी के घोषणापत्र को मूर्त रूप दिया।

Lok Sabha Elections 2024: BJP Releases Manifesto

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी पार्टी मुख्यालय में घोषणापत्र जारी किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति की संयोजक थी। भाजपा के संकल्प पत्र में "मोदी की 14 गारंटी" हैं..

लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा का घोषणापत्र

भाजपा के घोषणापत्र में 14 वादे शामिल हैं। इसमें महिला सशक्तिकरण, युवाओं और गरीबों के उत्थान पर जोर दिया गया है। घोषणापत्र में ज्ञान (GYAN) को लक्ष्य किया गया है- गरीब (Gareeb), युवा (Yuva), अन्नदाता (Annadaata) और नारी (Nari)।

BJP Manifesto: 14 Guarantees

ये हैं मोदी की 14 गारंटी..
1. एक राष्ट्र, एक चुनाव और सामान्य मतदाता सूची लाएंगे
2. गरीबों के लिए मुफ्त राशन, पानी और गैस कनेक्शन
3. समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू की जाएगी
4. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शून्य बिजली बिल
5. तीन करोड़ लखपति दीदियाँ
6. महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर, स्तन कैंसर और ऑस्टियोपोरोसिस पर विशेष ध्यान
7. महिलाओं के लिए शौचालयों की संख्या में वृद्धि और महिला शक्ति वंदन अधिनियम का कार्यान्वयन
8. वंदे भारत रेल नेटवर्क का विस्तार, वेटिंग लिस्ट खत्म होगी
9. अमृत भारत और नमो भारत ट्रेनें आएंगी
10. नए हवाई अड्डे, राजमार्ग, मेट्रो और जल मेट्रो का निर्माण होगा
11. ई-श्रम पोर्टल पर गिग श्रमिकों, प्रवासी श्रमिकों, टैक्सी चालकों, घरेलू सहायकों को शामिल किया जाना है
12. राजमार्गों पर ट्रक चालकों के लिए आधुनिक सुविधाएं
13. दुनिया भर में मनाया जाएगा रामायण उत्सव
14. अयोध्या में पर्यटन एवं उससे जुड़ी सुविधाओं का विस्तार

मुफ्त राशन योजना अगले पांच वर्षों तक जारी

PM मोदी ने कहा, 'यह मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल तक जारी रहेगी।' संकल्प पत्र जारी होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने की भी बात कही, पहले ये सीमा 10 लाख थी।

जो कहा वो किया: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि हम जो कहते हैं, वो हम करते हैं। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हमने अनुच्छेद 370 समाप्त करने का वादा किया, महिलाओं को संसद में आरक्षण का वादा किया, उसे पूरा किया। राम मंदिर निर्माण का वादा किया था, आज नौ एकड़ में भव्य राम मंदिर स्थापित हो चुका है।

सभी ट्रांसजेंडर्स और बुजुर्ग आयुष्मान योजना में

PM मोदी ने कहा, 'जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है। यही सबका साथ, सबका विकास का भाव है और यही भाजपा के संकल्प पत्र की आत्मा है। भाजपा ने ट्रांसजेंडर साथियों को भी अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया है। भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home