image: Girl Hit By Train While Making Reels On Railway Line in Roorkee

उत्तराखंड: लाइक और शेयर के चक्कर में युवती की मौत, रेलवे ट्रैक पर रील बना रही थी

दो सहेलियां रेलवे ट्रैक पर रील बना रही थी, तभी अचानक ट्रेन आ गई और युवती के उसकी चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
May 2 2024 12:16PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

युवा पीढ़ी में बढ़ते रील के पागलपन के कारण एक युवती की जीवनलीला समाप्त कर दी। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Girl Hit By Train While Making Reels On Railway Line in Roorkee

आजकल के युवाओं में रील का शौक बहुत जोरों पर चल रहा है और ये शौक खतरनाक होता जा रहा है। ताजा मामला रुड़की से सामने आया है। यहां पर रेलवे ट्रैक पर रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवती की सहेली ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।गंगनहर कोतवाली पुलिस के अनुसार वैशाली उम्र 20 वर्ष निवासी हरिपुर टोंगिया बुग्गावाला (रुड़की) में अपने मां नरेश के घर शिवपुरम में रहती थी। बीते बुधवार शाम लगभग छह बजे वह अपनी सहेली के साथ शिवपुरम कॉलोनी के पास रहीमपुर रेलवे फाटक घूमने गई थी इस दौरान दोनों सहेलियां मोबाइल से रेलवे पटरी के किनारे खड़े होकर रील बनाने लगीं। तभी अचानक हरिद्वार से सहारनपुर की तरफ एक ट्रेन जा रही थी, उसकी चपेट में वैशाली आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फिर सहेली ने परिवार को बताया और जिसके बाद सभी पुलिस के साथ घटनास्थल पहुंचे। कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि हादसा मोबाइल पर रील बनाते समय हुआ है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
“कृपया सावधानी से होश में रहकर डिजिटल वाहवाही बटोरने के लिए पहले अपने आस-पास के वातावरण से भी सचेत रहें”।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home