हरिद्वार में भगवा पहन कर कपल शूट कर रहे थे अभद्र वीडियो, लोगों ने किया विरोध तब चलते बने
हरकी पैड़ी में एक युवक और युवती ने भगवा पहनकर अभद्र वीडियो शूट किया, जिसका लोगों ने कड़ा विरोध किया।
May 3 2024 12:02PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
आज के टाइम में लोगों के लिए भक्ति और धार्मिक स्थल केवल रील्स तक सीमित रह गए हैं। धार्मिक स्थलों पर भक्तों से ज्यादा रील्स बनाने वाले लोग नजर आते हैं।
Couple Shoot Bold Video in Public in Haridwar
रील्स में फेमस होने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। यही हाल उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों का भी हो रखा है। कई लोग वीडियोस बनाने के लिए मंदिरों के बाहर हुक्का पीते हैं तो कई लोग घटिया और अपमानजनक गानों पर नाचते हैं और धार्मिक स्थलों की शांति भंग करते हैं। ऐसे में जो लोग जो भक्त लोग मंदिरों में अपनी श्रदा से आते हैं उनको असुविधा का सामना करना पड़ता है। साथ ही इन लोगों को देखकर छोटे बच्चे भी उनसे सीख कर वही सब करना शुरू कर देते हैं।
भगवा पहनकर बनाई अभद्र वीडियो
ऐसा ही एक वीडियो हरिद्वार हरकी पैड़ी से सामने आया है। यहां पर युवक-युवती भगवा कपड़ों में आपत्तिजनक वीडियो बनाते दिख रहे हैं। वहीं आस-पास खड़े लोगों ने भगवा कपड़ों में अभद्र रील बनाने का कड़ा विरोध किया। जिसके बाद युवक-युवती वहां से चलते बने।
धार्मिक स्थलों पर रील्स बनाने वालों पर होगी कार्रवाई
मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि जो भी लोग वीडियो बनाने के लिए धार्मिक स्थलों पर इस तरह की अश्लीलता फैला रहे हैं, उन लोगों पर आगे से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ताकि कोई भी व्यक्ति धार्मिक स्थलों पर सनातन धर्म को अपमानित करने का कार्य न कर सके। नितिन गौतम ने आगे कहा कि हरिद्वार गंगा सभा अब हरकी पैड़ी क्षेत्र में होर्डिंग और पोस्टर लगवाएगी, और पोस्टर्स में साफ-साफ लिखा होगा कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में रील्स बनाना आपराधिक श्रेणी में आता है। उन्होंने ये भी कहा कि गैर हिन्दू हरकी पैड़ी क्षेत्र में प्रवेश न करें, इस सूचना को भी पोस्टरस में साफ-साफ लिखा जाएगा।