image: Harshita Rawtani And Nistha Penyuli Will Show Their Skills In Bangkok

Uttarakhand: विश्वपटल पर पहाड़ का मान बढ़ाएंगी बेटियां, हर्षिता और निष्ठा बैंकॉक में दिखाएंगी हुनर

आइस स्केटिंग प्रतियोगिता और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के लिए आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से उत्तराखंड की दो बेटियों का चयन हुआ है।
May 4 2024 12:35PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

विदेशी धरती पर आयोजित होने वाली थाई केटिंग ट्रॉफी-2024 और आइस स्केटिंग डेवलपमेंट सेमिनार में उत्तराखंड के खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे।

Harshita Rawtani And Nistha Penyuli Will Show Their Skills In Bangkok

प्रदेश के युवा अब हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। इसी कड़ी में उत्तराखंड की हर्षिता रावतानी और आइस प्रिसेस ऑफ उत्तराखंड निष्ठा पैन्यूली देश का परचम बुलंद करने बैंकॉक पहुंचे है। विदेशी धरती पर आयोजित होने वाली थाई केटिंग ट्रॉफी-2024 और आइस स्केटिंग डेवलपमेंट सेमिनार में उत्तराखंड के ये खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे। फिंगर एवं स्पीड स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अधीन, बैंकॉक में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में एक उत्तराखंड की खिलाड़ी और एक कोच ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की है।

3 मई से आयोजित हो रही ट्रॉफी

उत्तराखंड की हर्षिता रावतानी और आइस प्रिसेस ऑफ उत्तराखंड निष्ठा पैन्यूली को कोच के रूप में टीम का हिस्सा बनाया गया है, यह 3 मई से 12 मई तक आयोजित होगी। देश के पांच खिलाड़ियों और दो कोच के साथ भारतीय टीम बृहस्पतिवार को बैंकाॅक के लिए रवाना हो गई। आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी सदस्य, अमिताभ शर्मा ने बताया कि वे आइस स्केटिंग डेवलपमेंट सेमिनार में भाग लेकर विश्व प्रसिद्ध आइस स्केटरों से खेल की बारीकियां सीखेंगे।
उत्तराखंड के आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष, शिव पैन्यूली ने बताया कि उत्तराखंड के खिलाड़ी अपने हुनर के दम पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं, चाहे वह देश में हों या विदेश में। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि देहरादून में स्थित आइस स्केटिंग रिंग को खोलने के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही इससे खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home