उत्तराखंड: सोमेश्वर में जंगल की आग बुझाते हुए एक ग्रामीण की मौत, आधा शरीर जलकर हुआ खाक
सोमेश्वर में खाईकट्टा के जंगल में लगी भीषण आग को बुझाते हुए एक युवक की मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने युवक के आधा जले हुए शव को अपने कब्जे में लिया है।
May 17 2024 3:47PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
बीते कुछ समय से राज्य के कई जगलों में लगातार आग धधक रही है। कहीं जगह पर आग लोगों के घरों तक पहुंच गई। कुछ जगहों पर बारिश होने के कारण आग बुझ गई लेकिन कहीं अभी भी जंगलों में भीषण आग लगी है। ऐसे में ग्रामीण लोग स्वयं जाकर आग बुझाने का प्रयत्न कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को ऐसी ही स्थिति खाईकट्टा के जंगल में हुई। जहाँ आग बुझाते हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई।
A villager died while extinguishing a forest fire
जानकारी के मुताबिक बीते बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में खाईकट्टा के पास जंगल में भीषण आग लग गई। वहां के ग्रामीण लोग देर रात तक जंगल की आग बुझाने में जुटे रहे। आग बुझाते हुए एक ग्रामीण व्यक्ति आग की चपेट में आ गया। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आदमी की मौके पर ही मौत हो गई। उसका आधा शरीर आग में जलकर खाक हो गया। मृतक आदमी का नाम महेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष बताया जा रहा है।
बीते दिनों में भी हुई कुछ लोगों की मौत
गांव के लोगों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। घटना के दूसरे दिन वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अधजले शव को टीम ने कब्जे में लिया। रेंजर मनोज लोहनी ने बताया कि नाप भूमि पर आग लगी थी, मामले की आवश्यक कार्रवाई अभी जारी है। इससे पहले भी बीते दिनों सोमेश्वर क्षेत्र में लीसा दोहन में लगे दो महिला, दो पुरुष सहित चार श्रमिकों की जंगल में लगी भीषण आग की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।