image: 11 Devotees Coming To Visit Purnagiri Mata Died in A Road Accident

उत्तराखंड आ रहे श्रद्धालुओं से भरी बस से हुई डंपर की टक्कर 11 की मौत अन्य 25 घायल

प्रदेश के चारों धामों से लेकर अन्य तीर्थ स्थानों में आजकल श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं। कल देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिमसें 11 यात्रियों की मृत्यु हो गई।
May 26 2024 11:33AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

ये सभी श्रद्धालु यूपी से उत्तराखंड पूर्णागिरी माता के दर्शन करने के लिए आ रहे थे। बस ढाबे पर खड़ी थी जिसमें करीब 40 श्रद्धालु मौजूद थे। अचानक तेज रफ़्तार में आया डम्पर बस पर पटल गया जिससे ये दर्दनाक हादसा हुआ है।

11 Devotees Coming To Visit Purnagiri Mata Died in A Road Accident

देवभूमि उत्तराखंड में अभी तीर्थ यात्राओं के लिए देशभर से लोग आ रहे हैं। चारों धामों में भारी संख्या में भीड़ है साथ ही प्रदेश के अन्य मंदिर, देवालयों में भी भक्तों की भीड़ लगी हैं। इसी बीच एक दुखद खबर आ रही है। यूपी के शाहजहांपुर में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 11 लोगों में मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 25 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा देर रात 12:15 पर एक ढाबे पर हुआ।

उत्तराखंड आ रहे थे सभी श्रद्धालु

स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी यात्री शाहजहांपुर में एक ढाबे पर रुके थे तभी पीछे से एक तेज़ तेज़ से आ रहा डंपर अनियंत्रित होकर बस से टकराकर पलट गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया की बस में करीब 40 लोग सवार थे। जिसमें 11 यात्रियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और अन्य 25 घायल यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायल यात्रियों को अस्पताल भेज दिया गया है। ये सभी यात्री पूर्णांगिरी माता के दरबार में दर्शन करने जा रहे थे। यहाँ हर दिन श्रद्धलु बड़ी संख्या में माता के दर्शन करने आते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home