image: Two Suspected Dengue Patients Found in Dehradun

सावधान उत्तराखंड: देहरादून में डेंगू की दस्तक, पहला मरीज दून अस्पताल में भर्ती

गर्मी बढ़ने के साथ दून में मच्छर भी सक्रिय हो गए हैं, रुक-रुककर हो रही बारिश से एक बार फिर से डेंगू का खतरा बढ़ गया है।
Jun 7 2024 7:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

बरसात का मौसम अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है और डेंगू दस्तक दे चुके हैं। दून हॉस्पिटल में डेंगू के दो मरीजों का इलाज चल रहा है। इन दोनों का कार्ड टेस्ट पॉजिटिव आया है जबकि अभी एलाइजा रिपोर्ट का इंतजार है।

Two Suspected Dengue Patients Found in Dehradun

उत्तराखंड में डेंगू के मामले आना शुरू हो गए हैं। देहरादून में डेंगू के 2 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट मोड पर आ गया है। मॉनसून सीजन में डेंगू-चिकनगुनिया संक्रमण के फैलने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता हैं। ऐसे में लोगों को अब इस सीजन में सावधान होने की ज्यादा ज़रूरत है। दून अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंकुर पांडेय ने बताया कि बुधवार को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में डेंगू के दो मरीज भर्ती हुए। एक मरीज 45 वर्षीय पुरुष हैं और दूसरे 49 वर्षीय महिला। एक मरीज उत्तराखंड के काशीपुर से हैं और दूसरा बिजनौर से। डॉ. पांडेय ने बताया कि दोनों मरीजों की हालत स्थिर है। वे बुखार के साथ भर्ती हुए थे और अन्य लक्षण भी सामान्य हैं, लेकिन डेंगू कार्ड टेस्ट पॉजिटिव आया है।

डेंगू को फैलने से रोकने के लिए इन बातों का रखें ध्यान :

बरसात के दौरान घर के अंदर या बाहर पानी जमा न होने दें, कूलर का पानी समय-समय पर निकालते रहे, गमलों और टायरों में पानी जमा न होने दें, रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, शरीर में पानी की कमी न होने दें, घर से बाहर निकलते समय पूरे बाजू वाले के कपड़े पहनें, बाहर का तला भुना खाने से बचें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home