image: Man Commits Suicide Along With Mother of Three Children in Doiwala

देहरादून: प्रेमी के साथ 3 बच्चों की माँ ने की आत्महत्या

बीते शनिवार को एक युवक ने तीन बच्चों की माँ के साथ मिलकर खुदखुशी कर ली है, युवक ने आत्महत्या करने से पहले अपने परिजनों को इसके बारे में सूचित किया था।
Jul 8 2024 12:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

यहाँ एक युवक और विवाहित महिला ने साथ मिलकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है और पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

Young Man Commits Suicide Along With Mother of Three Children in Doiwala

राजधानी देहरादून के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत झबरावाला की यह घटना शनिवार दोपहर की है, जहाँ पर पुलिस को सूचना मिली कि झबरावाला में युवक और महिला ने आत्महत्या कर ली है जिसके बाद परिजन युवक और महिला को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में ले गए और चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया जबकि युवक का इलाज वहीं हिमालयन हॉस्पिटल में ही चला। उपचार के दौरान युवक ने रात 10 बजे ही दम तोड़ दिया था, इसके बाद महिला ने भी कुछ समय बाद दम तोड़ दिया। पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग के रूप में देख रही है।

आत्महत्या से पूर्व युवक ने दी परिजनों को जानकारी

मामले की जानकारी देते हुए डोईवाला कोतवाल प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि महिला युवक से मिलने झबरावाला गई थी और यहाँ पर दोनों ने घर से बाहर मिलकर यह खौफनाक कदम उठाया है। युवक ने अपने घर फोन करके आत्महत्या की जानकारी भी खुद से दी। पुलिस को घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ लेकिन पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। महिला के तीन बच्चे भी हैं और बताया जा रहा है कि युवक कुछ समय के बाद विदेश जाने वाला था। पुलिस मृतका के पति से पूछताछ कर रही है, पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल से इस घटना के राज से पर्दा उठ सकता है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home