image: Youth Commits Suicide Due To Unemployment in Dehradun

देहरादून: गरीबी और बेरोजगारी से हार गया युवक, कंपटीशन की तैयारी कर रहा था.. कमरे से बरामद हुआ शव

बीते दिन बेरोजगारी एवं गरीबी से परेशान युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक का शव पुलिस ने कमरे से बरामद कर लिया है।
Jul 30 2024 12:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

सरस्वती विहार अधोईवाला में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक ने बेरोजगारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

Youth Commits Suicide Due To Unemployment in Dehradun

वर्तमान समय में पूरे देशभर में बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बन गई है। इस स्थिति से तंग आकर कई युवा मानसिक दबाव और तनाव का सामना कर रहे हैं और फिर गलत कदम उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून से भी आया है। यहाँ सरस्वती विहार अधोईवाला में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे पौड़ी गढ़वाल के 23 वर्षीय धर्मवीर पंवार का कमरा सोमवार दोपहर के बाद से बंद था। जब मकान मालिक ने खिड़की से अंदर देखा तो धर्मवीर अचेत अवस्था में मिला। इस पर मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही थाना रायपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और धर्मवीर को 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पहले भी उठा चुका था आत्महत्या का कदम

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है। घटनास्थल की जांच के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक पिछले तीन महीने से किराए पर रहकर करनपुर के एक कोचिंग सेंटर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पहले भी उसने आत्महत्या करने की कोशिश की थी। प्रारंभिक जांच के अनुसार बेरोजगारी से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या की है। घटना के बारे में मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home