Uttarakhand News: शराब की ओवररेटिंग पर CM धामी का बड़ा एक्शन, 100 से ज्यादा ठेकों पर आबकारी विभाग की रेड
उत्तराखंड में 100 से अधिक ठेकों पर प्रशासन और आबकारी विभाग की रेड, कई जगह स्टाक रजिस्ट्रर मेंटेन और ओरवरेटिंग की शिकायत पायी गई सही, दुकानें होंगी सीज..
Sep 3 2024 5:04PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
काफी समय से प्रदेश में शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग और प्रदेश के कई क्षेत्रों में शराब की तस्करी की शिकायतें थीं। इस पर सीएम धामी के निर्देशों के बाद कड़ा एक्शन लिया गया है।
Excise department raids more than 100 Liquor Shops
प्रशासन और आबकारी विभाग ने अभियान चलाते हुए मंगलवार को पिथोरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जिलों में छापेमारी अभियान चलाया।
100 से ज्यादा शराब की दुकानों पर छापे
1
/
प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम मंगलवार को पूरे प्रदेश में 100 से ज्यादा शराब की दुकानों पर छापेमारी अभियान चला रही है। औचक चले इस अभियान से ठेका संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। सीएम धामी के सख्त निर्देश हैं कि यदि दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत सही मिलती है और स्टॉक और बिक्री रजिस्ट्रर मेंटेन नहीं मिलता तो दुकानों को सीज किया जाए। प्रदेश में ओवररेटिंग और शराब की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीम को समय-समय पर अभियान चलाने और तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।