Uttarakhand News: पंतनगर के जवान की ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक आने से मृत्यु, वायुसेना में तैनात थे
भारतीय वायु सेवा में तैनात उत्तराखंड के जवान की चेन्नई में मृत्यु हो गई। गुरुवार शाम को रानीबाग के चित्रशिला घाट पर उन्हें सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
Oct 4 2024 2:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
वायुसेना में सार्जेंट के पद पर चेन्नई में तैनात सुरेश की मंगलवार को ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई। पिता के निधन के बाद सुरेश पर बूढ़ी मां, पत्नी और दो बच्चों की पूरी जिम्मेदारी थी, उनके निधन से परिवार में शोक का माहौल है।
Air Force Soldier Dies Due To Heart Attack While On Duty
पंतनगर क्षेत्र के शांतिपुरी निवासी भारतीय वायुसेना के जवान सुरेश जोशी (38) चिंतामणि जोशी के पुत्र थे, उनका गुरुवार शाम को रानीबाग के चित्रशिला घाट पर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सुरेश भारतीय वायुसेना में सार्जेंट के पद पर चेन्नई में तैनात थे और मंगलवार को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। सुरेश जोशी के निधन से उनकी पत्नी प्रीती जोशी और मां सीता देवी गहरे सदमे में हैं।
उन्होंने कहा कि सुरेश परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। केवल 38 वर्ष की उम्र में उनके चले जाने से अब बूढ़ी सास और दो बच्चों की जिम्मेदारी प्रीती के कंधों पर आ गई है। परिवार में अचानक आए इस दुखद अवसर से सभी सदस्य आहत हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे।