image: PM Kisan Samman Nidhi 18th Installment Released in Uttarakhand

Uttarakhand: PM किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी, 7.98 लाख किसानों के खातों में हुई जमा

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi की 18वीं किस्त जारी कर दी गई है। लाभार्थी किसान अपने खाते में इस किश्त की राशि देख सकते हैं।
Oct 6 2024 8:29AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के 7.98 लाख योग्य किसानों को धनराशि का वितरण किया गया है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। योग्य किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपए की सीधे आय सहायता मिलती है।

PM Kisan's 18th Installment Released for 7.98 Lakh Farmers in Uttarakhand

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र से पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त की घोषणा की। इस दौरान 9.40 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डिजिटल रूप से स्थानांतरित की गई। उत्तराखंड में 7.98 लाख पात्र किसानों को इस योजना के तहत 169 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम के तहत कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को कैंप कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से किसान सम्मेलन में भाग लिया, जिसमें 7,98,038 लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 18वीं किस्त का हस्तांतरण किया गया।

उत्तराखंड के किसानों को मिली 2757.20 करोड़ रुपये की सहायता

अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17 किश्तों में उत्तराखंड के किसानों को कुल 2757.20 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। हाथीबड़कला में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा कृषि मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा कि मोदी हमेशा किसानों की भलाई के लिए चिंतित रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का पहला निर्णय किसान हित में था, जिसमें उन्होंने किसान सम्मान निधि को लागू करने के लिए अपनी पहली केंद्रीय कैबिनेट में हस्ताक्षर किए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home