image: General Staff Road Will Be Built in Uttarakhand

चमोली: 1900 के दशक का लॉर्ड कर्जन ट्रैक बनेगा 99.2 Km की सड़क, बाण गांव से जुड़ेगा तपोवन

उत्तराखंड में एक नई सड़क का निर्माण शुरू होने जा रहा है, जिसका नाम 'जनरल स्टाफ रोड' रखा जाएगा। यह सड़क ग्वालदम से तपोवन तक बनेगी और इसे सीमा सड़क संगठन द्वारा तैयार किया जाएगा।
Nov 29 2024 9:26AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जनरल स्टाफ रोड' के निर्माण से पिंडर घाटी और चमोली जनपद में पर्यटन को एक नई दिशा मिलेगी। यह सड़क लॉर्ड कर्जन ट्रैक रोड को पार करते हुए तपोवन तक पहुंचेगी। सीमा सड़क संगठन ने मार्च 2025 तक सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा है और इस प्रोजेक्ट को पांच वर्षों के भीतर पूरा करने की योजना बनाई है।

General Staff Road Will Be Built in Uttarakhand

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने ग्वालदम से तपोवन (जोशीमठ) तक एक नई सड़क बनाने की मंजूरी दी है, जिसे 'जनरल स्टाफ रोड' नाम दिया जाएगा। यह सड़क सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाई जाएगी और इसका निर्माण कार्य मार्च 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है। सड़क वाण से आगे बढ़ते हुए प्रसिद्ध लॉर्ड कर्जन ट्रैक को पार करती हुई तपोवन तक पहुंचेगी। इसकी कुल लंबाई 99.2 किलोमीटर होगी, जिसमें से 60 किलोमीटर सड़क पहले ही लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा चुकी है और शेष 39.2 किलोमीटर का निर्माण सीमा सड़क संगठन द्वारा किया जाएगा।

चमोली और पिंडर घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने वाली नई सड़क

यह सड़क परियोजना चमोली जिले और पिंडर घाटी में पर्यटन को नई दिशा देने के लिए महत्वपूर्ण है। सड़क के निर्माण से ग्वालदम और तपोवन के बीच की दूरी कम होगी, जिससे यातायात की सुविधा में सुधार होगा। इस परियोजना को पांच वर्षों के भीतर पूरा करने की योजना है। सीमाओं को जोड़ने के साथ ही यह सड़क स्थानीय लोगों के लिए भी आर्थिक अवसरों में वृद्धि करेगी, क्योंकि इससे पर्यटन स्थल और यात्री आसानी से आपस में जुड़ सकेंगे।

1900 के दशक में विकसित लॉर्ड कर्जन ट्रैक को मिलेगा नया रूप

सड़क के निर्माण से न केवल भारत की सीमाओं के बीच संपर्क मजबूत होगा, बल्कि यह ऐतिहासिक लॉर्ड कर्जन ट्रैक को भी नया जीवन देगा। यह ट्रैक 1900 के दशक में ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड कर्जन द्वारा विकसित किया गया था, लेकिन वह कभी यहां नहीं पहुंचे। अब यह ट्रैक जो पहले पैदल मार्ग के रूप में था, सड़क के रूप में परिवर्तित हो जाएगा, जिससे पर्यटकों को एक नया आकर्षण मिलेगा। इस सड़क के बनने से स्थानीय व्यापार और पर्यटन गतिविधियाँ बढ़ने की संभावना है, जिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home