image: Do not share these things with your partner even by mistake After marriage

शादी के बाद पार्टनर के साथ भूलके भी शेयर न करें ये बातें!

शादी के बाद की जिंदगी एक नई शुरुआत होती है, जहां दो लोग मिलकर अपने जीवन को एक नए सिरे से संवारने की कोशिश करते हैं। यह जीवन का एक ऐसा पड़ाव है, जो जिम्मेदारियों और समझदारी का मिश्रण लेकर आता है।
Nov 30 2024 4:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

शादी के बाद की जिंदगी एक नई शुरुआत होती है, जहां दो लोग मिलकर अपने जीवन को एक नए सिरे से संवारने की कोशिश करते हैं। यह जीवन का एक ऐसा पड़ाव है, जो जिम्मेदारियों और समझदारी का मिश्रण लेकर आता है। इस बंधन में बंधने वाले दोनों व्यक्तियों को यह बात दिल से समझनी चाहिए कि शादी के बाद जिंदगी पहले जैसी नहीं रहती। इसमें बदलाव आना स्वाभाविक है, और यही बदलाव इस रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करता है।
शादी के बाद के जीवन में दोनों साथी एक-दूसरे के साथ तालमेल बैठाते हैं। इसमें कभी-कभी चुनौतियां आती हैं, तो कभी सुखद अनुभव। किसी के लिए यह बदलाव सकारात्मक होता है, जहां उनका रिश्ता और गहरा होता है, तो किसी के लिए यह नई जिम्मेदारियां लेकर आता है, जो शुरुआत में थोड़ा कठिन लग सकता है।
इस नई यात्रा में आपसी समझ, धैर्य और सम्मान सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर दोनों साथी एक-दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करें और एक-दूसरे को सपोर्ट करें, तो शादी के बाद की जिंदगी न सिर्फ आसान होगी बल्कि खुशहाल भी होगी।

अति उत्साह और आवेश कभी कभी इस रिश्ते में दरार डाल देता है!

शादी के बाद बहुत से पल आपको अति उत्साहित और कभी क्रोधित कर देते हैं, ऐसे में सामान्य ह्यूमन नेचर होता है कि आप वो बोल देते हैं जिसका असर सीधा आपके रिश्ते पर पड़ता है। तो बेहतर है एक बार दिमाग को सोचने का वक्त दें और ऐसा कुछ ना कहें या बताएं जिसका खामियाजा भुगतना पड़ जाए।
उदाहरण के तौर पर, अपने पुराने लव अफेयर्स, क्रश, या किसी भी तरह के रिश्तों के बारे में बात करना समझदारी नहीं है। इससे आपके वर्तमान पार्टनर को असुरक्षा महसूस हो सकती है या वे सोच सकते हैं कि आप अभी भी अपने अतीत में फंसे हुए हैं। यह ईर्ष्या या तनाव का कारण बन सकता है, जिससे आपके रिश्ते में खटास आ सकती है। रिश्तों में पारदर्शिता जरूरी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप हर बात साझा करें।

दूसरों की तारीफ करने में रहें सावधान!

दो अलग परिवेश व परिवारों से आए व्यक्तियों में हर चीज को लेकर अपनी एक राय हो सकती है लेकिन बहस या क्रोध की प्रवृति अगर है तो उसे त्यागना ही होगा या हम कहें शादी सिर्फ पॉजिटिव लोगों को ही करनी चाहिए। बेहतर तो ये है कि शादी के बाद या पहले जो वक्त मिलता है उसमें जान लें कि पार्ट्नर को क्या पसंद है, क्या नहीं, कैसी विचारधारा है।
पार्ट्नर में बुरी आदतों को भी संयम और समझदारी से डिस्कस कर सकते हैं, जाहिर सी बात है वे अमल करेंगे। बात आती है दूसरों की तारीफ की, यह बहुत कम नए जोड़े को पसंद आती है। नई नई शादी हुई है और आप किसी थर्ड पर्सन की तारीफ में मशगूल हैं तो आपके पार्ट्नर को ये बात कतई रास नहीं आएगी।

हर चीज में न करें शिकायत!

भले आपकी लव मैरिज हो, या आप किसी मैट्रिमोनीयल साइट के थ्रू एक हुए हों, या किसी रिश्तेदारी या पंडित के थ्रू मैरिड हों, जाहिर है शादी के बाद आप दिन में सौ बातें शेयर करते होंगे लेकिन अपने व्यवहार को भी ध्यान में रखें, ध्यान रहे किस बात से पार्ट्नर को असहज हो सकता है।
अक्सर नई शादी में खुलकर बातें शुरू हो जाती हैं, ऐसे में दूल्हा, दुल्हन के घर में तो दुल्हन, दूल्हे के घर में कमियां गिनाने लग जाते हैं, जबकि दोनों को एक दूसरे के परिवारों व रिवाजों का बखूबी लिहाज करना चाहिए। आप जितने शिकायती क़िस्म के होंगे, आपके पार्ट्नर को उतनी ये चीज परेशान करेगी।

आप आज भी किसी के प्यार में हैं?

जैसा कि हमने शुरुआत में जिक्र किया था, शादी के बाद जीवन का एक नया अध्याय शुरू होता है। ऐसे में, पुरानी जिंदगी के अनुभवों और भावनाओं को पीछे छोड़ने की जरूरत होती है। यह बेहतर होगा कि आप अपनी नई पारी को पूरी ईमानदारी और सकारात्मकता के साथ निभाएं। अक्सर लोग अपने अतीत के पन्नों में इतने उलझे रहते हैं कि वे इसे अपने वर्तमान साथी के साथ साझा करने लगते हैं। हालांकि, सच यह है कि ऐसा करना किसी भी साथी को पसंद नहीं आता, भले ही वे इसे दिलचस्पी और खुशी के साथ सुनने का दिखावा करें।
अगर आप आज भी कुछ दिलचस्प लम्हों को याद करते भी हैं तो ये बात पार्ट्नर के साथ शेयर न करें, भूल कर दोनों की तुलना तो कभी न करें। शादी के बाद की जिंदगी को बोझ न समझें, इसे बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home