image: youth tried to commit suicide in tehsil

उत्तराखंड: युवक ने की तहसील में आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

युवक ने तहसील कार्यालय के बाहर खड़ी कार के अंदर ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि मौक पर मौजूद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
Feb 3 2025 8:12PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाजड, पिथौरागढ़ में एक युवक ने शिक्षकों की नियुक्ति और स्कूल परिसर में हो रही भांग की खेती को नष्ट करने की मांग की थी. उसने चेतावनी दी थी कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं की गई तो वो एसडीएम कार्यालय गंगोलीहाट में आत्महत्या करेगा।

The youth tried to commit suicide in the tehsil

युवक की चेतावनी देने पर सोमवार सुबह से ही गंगोलीहाट पुलिस ने दशाईथल थल क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान दर्शाइथल पर चेकिंग के दौरान एक कार को रोकने का प्रयास किया तो उसने अपने वाहन से पुलिस की चीता मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर पुलिसकर्मी को मारने की कोशिश की और कार से भागकर तहसील पहुंच गया।

पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास

युवक ने तहसील कार्यालय में पहुंचकर वहां खड़ी कार के अंदर ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि मौक पर मौजूद पुलिस ने उसे दबोच लिया। गंगोलीहाट प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि जनपद पिथौरागढ़ की अंतिम सीमा पर स्थित ढनौलासेरा गांव के निवासी सौरभ सिंह के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाने और आत्मदाह की धारा कार्रवाई की गई है. सौरभ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। युवक ने पिछले दिनों इन्हीं मांगो को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया था।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home