image: MLA Tilak Raj Behad clash with smart meter team

Uttarakhand: स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम को कांग्रेस विधायक ने दौड़ाया, सड़क पर पटक कर तोड़े कई मीटर

विधायक तिलकराज बेहड़ ने अडानी ग्रुप के कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि उनकी विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए गए, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
Feb 10 2025 8:34PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

विधायक तिलकराज बेहड़ एवं उनके समर्थकों ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम को अपना रौद्र रूप दिखाकर क्षेत्र से भगा दिया। विधायक ने कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर कोई भी उनके विधानसभा क्षेत्र में मीटर लगाने आए तो अंजाम अच्छा नहीं होगा।

MLA Tilak Raj Behad clash with smart meter team

आज सोमवार को किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ को यह जानकारी मिली कि उनकी विधानसभा के ग्राम शंकर फॉर्म बस्ती में अडानी ग्रुप के कर्मचारी गरीब बस्ती में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के लिए आए हैं। वे ग्रामीणों को धमकी दे रहे हैं कि यदि किसी का प्रीपेड मीटर नहीं लगाया गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उसे जुर्माना देकर जेल भेजा जाएगा। इस सूचना के तुरंत बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और प्रीपेड मीटर लगाने का विरोध करते हुए कई मीटरों को सड़क पर फेंककर तोड़ दिया।

कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी

विधायक तिलकराज बेहड़ ने अडानी ग्रुप के कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी कि यदि उनकी विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए गए, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। उनके विधानसभा क्षेत्र में किसी को भी प्रीपेड मीटर लगाने नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही, विधायक तिलकराज बेहड़ ने टीम द्वारा लाए गए कई स्मार्ट मीटरों को जमीन पर पटक-पटककर तोड़ दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार चाहे कितने भी मामले उनके खिलाफ दर्ज कराए, वह मुकदमे और जेल जाने से भयभीत नहीं हैं। विधायक के इस आक्रामक व्यवहार को देखकर टीम वहां से भाग गई।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home