image: 2 cyber frauds arrested from Rajasthan

उत्तराखंड: शेयर मार्केट में बड़े प्रॉफिट के नाम पर 90 लाख की लूट, राजस्थान से दो साइबर ठग गिरफ्तार

राजस्थान के जयपुर से दो साइबर ठग एसटीएफ की साइबर यूनिट ने गिरफ्तार किये हैं, दोनों ने उत्तराखंड के भोले-भाले लोगों के साथ सोशल मीडिया पर 90 लाख की ठगी की है.. पढ़िए, जागरूक रहिये
Feb 13 2025 7:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

एसटीएफ की साइबर यूनिट ने उत्तराखंड में सोशल मीडिया के जरिये धोखाधड़ी करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के लोगों से लगभग 90 लाख रूपयों की ठगी की है।

90 lakh looted on social media, 2 cyber frauds arrested from Rajasthan

एसटीएफ के साइबर थाना कुमाऊं परिक्षेत्र पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले दो ठगों को जयपुर राजस्थान से अरेस्ट किया है। शिकायतकर्ता को ऑनलाईन ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेण्ट करने के लिये अभियुक्तों ने व्हाटसप के माध्यम से विभिन्न बैंक खाते दिए थे, जिनमें लगभग 90 लाख रुपये की धनराशी धोखाधड़ी से जमा करा दी गई।

ऐसे करते थे ठगी

साइबर ठग ग्रुप में पहले से ही जुड़े लोगों द्वारा अपने प्रॉफिट की धनराशि संबंधी स्क्रीनशॉट शेयर किये जाते थे। इसके बाद लोगों को भी पैसा लगाने के लिए उकसाया जाता था। साइबर क्राईम पुलिस ने सम्बन्धित बैंकों, सर्विस प्रदाता कम्पनियों से डेटा प्राप्त किया। घटना में इस्तेमाल किये गए बैंक खातों, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बरों और व्हाट्सअप की जानकारी जुटाई और प्राप्त डेटा के विश्लेषण से साइबर अपराधियो द्वारा पीड़ित से शेयर ट्रेडिंग में लाभ कमाने के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में धनराशि स्थानान्तरित पाई गयी।

STF साइबर यूनिट के पंजे से नहीं बच सके ठग

साइबर टीम की वास्तव में की गई अथक मेहनत और तकनीकी संसाधनों के प्रयोग ने साक्ष्य एकत्रित किये, और आखिरकार अभियुक्त संतोष कुमार मीणा पुत्र शिवराम मीणा और नीरज कुमार मीणा पुत्र लाखन लाल मीणा को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में घटना में प्रयुक्त 05 मोबाइल फोन, 09 सिम कार्ड, 04 चैक बुक, 02 डेबिट कार्ड, 01 पास बुक, 02 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड भी बरामद हुए हैं। जांच में पता चला कि आरोपियों के बैंक खाते के खिलाफ देश के कई राज्यों में कुल 6 साइबर अपराधों की शिकायतें दर्ज हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home